¡Sorpréndeme!

अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू का शव बरामद,पुलिस हिरासत में पति | Raima Islam Murder| Raima Islam Shimu

2022-01-19 209 Dailymotion

बांग्लादेशी अभिनेत्री Raima Islam Shimu को लेकर एक बड़ी खबर मिली है। पिछले कई दिनों से लापता थी और अब उनका शव एक पुल के पास एक बोरी में मिला है। पुलिस की जांच में पता चला कि 17 जनवरी को इस ब्रिज के पास अभिनेत्री का शव बोरी में देखा गया था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस पूरे मामले में अभिनेत्री के पति को हिरासत में लिया है। अभिनेत्री का ड्राइवर भी पुलिस की हिरासत में है।